
रायपुर। झीरम घाटी हमले का जिक्र करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने निवास के बाहर रेकी कर रहे पुलिसकर्मी को लेकर आशंका जताई और सरकार पर जासूसी कराने का आरोप लगाया।
बैज ने कहा कि उन्हें इस सरकार पर भरोसा नहीं है, क्योंकि झीरम घाटी कांड इसी शासन में हुआ था और राजनीतिक फायदे के लिए यह सरकार किसी भी हद तक जा सकती है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, मैं लगातार कह रहा हूं कि अगला टारगेट कौन होगा? क्योंकि मैं जनता की लड़ाई लड़ता हूं। सरकार के खिलाफ मुखर हूं और एक आदिवासी नेता हूं। उन्होंने कहा कि उनके निवास के आसपास संदिग्ध पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उनकी जासूसी की जा रही है।
हमारे घर की पुलिस से रेकी कराई जा रही है। हमारे घर में कौन जीता हुआ जनप्रतिनिधि आ रहा है, उसकी निगरानी की जा रही है। बैज ने सवाल उठाया कि दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी किसके इशारे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार बंदूक की नोक पर चुनाव जीतना चाहती है और यह लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है।