बड़ी खबरेंबॉलीवुड
रकुल VS मीडिया: रकुलप्रीत सिंह पर हुए मीडिया ट्रायल पर ऑनएयर माफी मांगे चैनल, NBSA ने लगाई फटकार

सुशांत सिंह की मौत के बाद ड्रग एंगल से की गई जांच में अभिनेत्र रकुलप्रीत का भी नाम सामने आया था । इसके बाद उनके खिलाफ मीडिया ट्रायल शुरू हो गया ।
इसके खिलाफ उन्होने हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी कि उनके खिलाफ न्यूज और आर्टिकल न प्रकाशित किए जाएं ।
वहीं अब इसी मामले में एक्शन लेते हुए न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ने उन चैनल्स को फटकार लगाई है, जिन्होंने उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण खबरें चलाई थीं । NBSA ने इन चैनलों को 17 दिसंबर को ऑन एयर माफी मांगने के निर्देश दिए हैं।