छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंबलौदाबाजार
दुष्कर्म के आरोपी का इलाज के दौरान मौत,परिजनों ने की न्यायिक जांच की मांग
दुष्कर्मी का इलाज के दौरान मौत

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जेल में बंद दुष्कर्म के कैदी हीरालाल पटेल की इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई है। कैदी की मौत पर मृतक के परिजनों ने शंका जाहिर करते हुए न्यायिक जांच की मांग की है। 07 दिसंबर की शाम कैदी को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किये जाने पर जेल दाखिल किया गया था। जहां उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई।
गिरौदपुरी चौकी अंतर्गत ग्राम बरेली के हीरालाल पटेल को न्यायालय ने नाबालिग का अपहरण और बलात्कार के मामले में दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जिसके बाद बुधवार शाम को ही जेल दाखिल किया गया था। जहां गुरुवार सुबह तबीयत बिगड़ी और उसे जिला चिकित्सालय लाया गया था। जहां उसे डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया गया।