गरियाबंद : पिकअप की चपेट में आकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
गरियाबंद :गुरूवार दोपहर दो बजे लोक निर्माण विभाग के सामने पिकअप टक के ठोकर लगने से एक व्यक्ति को चोट लगी जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडुका थाना अंर्तगत आने वाले ग्राम कुगदा निवासी बिसेन गोड उम्र लगभग 45 साल लोक निर्माण विभाग की ओर से वन विभाग की ओर सडक पार कर रहा था तभी देवभोग से गरियाबंद की ओर आ रही पिकअप टक सीजी 04 एल एक्स 9873 की चपेट में आ गया। जिससे घायल के सिर और पैर में गंभीर चोट लगी। वही मोके पर मौजूद लोगो के व्दारा पुलिस विभाग के नगर सैनिक की सहायता से घायल व्यक्ति को उसी पिकअप वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरो ने बताया कि घायल व्यक्ति बिसेन का दाया पैर टूट गया है और उसके सिर में भी चोट लगी है परतु उक्त व्यक्ति नशे की हालत मे होने के चलते अपने घर का पता नही बता पा रहा है जिसके कारण उक्त घायल को जिला अस्पताल मे ही रखा गया है वही गंभीर चोट को देखते हुये व्यक्ति को उचित उपचार के लिये रायपुर भेजना आवाश्यक है।