छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
युक्तियुक्तकरण नीति से ग्रामीण शिक्षा को नई उड़ान, धानापायली बना प्रेरणा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण नीति के चलते ग्रामीण शिक्षा की दिशा में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के धानापायली गांव में पहले एक ही शिक्षक सभी कक्षाओं और विषयों को पढ़ाने के लिए मजबूर थे, जिससे पढ़ाई की गुणवत्ता प्रभावित होती थी। लेकिन अब दो नए शिक्षकों की नियुक्ति के बाद हालात पूरी तरह बदल चुके हैं।
अब प्रत्येक कक्षा को विषयवार शिक्षक मिल रहे हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई में सुधार आया है। गांव के सरपंच ने भी इस पहल की सराहना की है, और बताया कि अब बच्चे निजी स्कूलों की ओर नहीं देख रहे।
धानापायली जैसे गांव में आया यह परिवर्तन दिखाता है कि युक्तियुक्तकरण केवल शिक्षकों का पुनर्वितरण नहीं, बल्कि शिक्षा सुधार की एक ठोस नीति है, जो बच्चों के भविष्य को नई दिशा दे रही है।




