फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 में हुई रवीना टंडन की एंट्री

मुंबई, (Fourth Eye News)साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ को लोगों ने काफी पंसद किया। यह कन्नड़ सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। जिसके चलते मेकर्स ने फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 बनाने का फैसला किया था। फिल्म की स्टार कास्ट और पोस्टर सहित काफी जानकारी सामने आ चुकी है। फिल्म में नए ऐक्टर्स को लेने की खबरें काफी समय से आ रही थीं लेकिन कोई पुष्टि नहीं की गई थी।
वहीं, मेकर्स ने केजीएफ 2 रवीना टंडन के फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
रवीना टंडन की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं। तस्वीर में वाइट ड्रेस में रवीना टंडन काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, प्रशांत नील ने ब्लू टी-शर्ट पहन रखी है।
फिल्म केजीएफ 2 में रवीना टंडन के अलावा संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी और अनंत नाग महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह फिल्म भारत में कन्नड़, मलयालम, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।
बता दें कि मेकर्स ने केजीएफ 2 का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया था। पोस्टर में विलन यानी अधीरा के किरदार में संजय दत्त एकदम अलग अवतार में नजर आ रहे थे। उनके लुक को देखकर फैंस की फिल्म को लेकर और भी ज्यादा बेसब्री बढ़ गई।