एक ही क्लिक में पढ़ें 23 मई 2024 के मुख्य और ताजा समाचार

01 छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। तीनों जिलों से 1 हजार से ज्यादा जवान ऑपरेशन पर निकले हैं। बताया जा रहा है कि, सुबह से ही रुक रुक कर गोलीबारी हो रही है। सूत्र के मुताबिक कुछ नक्सलियों को गोली लगी है।
02 छत्तीसगढ़ में आज भी गरज-चमक के साथ बारिश के आसार
समुद्र से आ रहा नमी और सिस्टम बनने के कारण 36गढ़ में बुधवार को रायपुर दुर्ग समेत कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर में थोड़ी बहुत बादल छाए रहेंगे। प्रदेश में अगले 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है। उसके बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।
03 छत्तीसगढ़ में 18 जून से खुलेंगे स्कूल, वेलकम पार्टी होगी
छत्तीसगढ़ में 18 जून से स्कूल खुलेंगे। इस दौरान सभी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के गांव-गांव और शहरों में शाला प्रवेश उत्सव का प्रचार-प्रसार और मुनादी कराई जाएगी। बच्चों को शाला प्रवेश उत्सव के दिन वेलकम पार्टी भी दी जाएगी।
04 बिलासपुर में सड़क हादसे रोकने ‘हेलमेट बैंक’ की शुरुआत
बिलासपुर में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस ने ‘हेलमेट बैंक’ के नाम से नई पहल की शुरुआत की है। इसके तहत बाइक सवारों को आईडी कार्ड दिखाने पर हेलमेट दिया जाएगा, जिसे यात्रा पूरी करने के बाद बाइकर्स को 24 घंटे के अंदर वापस बैंक में जमा करना होगा। इससे लोगों को आसानी से हेलमेट मिल जाएगी और सुरक्षित आवागमन कर सकेंगे।
05 रायपुर-महासमुंद में अवैध रेत उत्खनन जोरों पर
छत्तीसगढ़ के रायपुर और महासमुंद जिले के बीच से गुजरने वाली जीवनदायिनी महानदी के दोनों किनारों पर दिन-रात रेत का अवैध उत्खनन चल रहा है। बताया जा रहा है कि, रेत की चोरी से खनिज और प्रशासनिक अफसरों को भी जानकारी है, लेकिन अफसर कुंभकर्णी नींद में हैं। महानदी तट को काट कर मिट्टी से रैंप बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा है।
06 बालोद में हाथी का दस्तक, 16 गांव में अलर्ट
बालोद जिले में एक बार फिर से हाथियों ने दस्तक दे दी है। बताया जा रहा कि जंगली हाथी ने गांव में जमकर उत्पात मचाया है। हालांकि अभी तक फसलों को हानि पहुंचाने की जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल वन विभाग अलर्ट मोड में हैं और ग्रामीणों को रात के समय अकेले जंगल में न जाने की सलाह दी जा रही है। पूरा मामला गुरुर वन परिक्षेत्र का है।
07 सागौन के 19 पेड़ों को काटकर ले जाते पिकअप जब्त
बिलासपुर में पुलिस ने पिकअप से सागौन लकड़ियों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस को देखकर तस्करी करने वाला चालक चकमा देकर भाग गया। वह 19 पेड़ों को काटकर बेचने निकला था। पुलिस ने सागौन की लकड़ी को जब्त कर वन विभाग को सौंप दिया है। लेकिन, इस तस्करी में वन विभाग के कर्मचारियों के भी मिलीभगत होने की आशंका है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
08 कोरबा में चार अवैध मकानों पर चला जेसीबी
कोरबा जिले में सरकारी जमीनों पर हुए अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की गई। इसी कड़ी में सोमवार को निगम का तोड़ूदस्ता वॉर्ड नंबर 31 दादरखुर्द मैगजीन भांठा में पहुंचा, जहां करीब पौन एकड़ में बने 4 घरों को जेसीबी के सहारे तोड़ दिया गया।
09 10वीं-12वीं के 13 हजार छात्र अपने रिजल्ट से नाखुश
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 9 मई को दसवीं और बारहवीं के परिणाम जारी किए थे। 13 हजार से अधिक छात्र को अपने रिजल्ट पर संदेह है, उनका मानना है कि उनकी कापियों का मूल्यांकन ठीक से नहीं हुआ है। इसलिए इन छात्रों ने रीवैल, रीटोटलिंग के लिए आवेदन किया है।
10 काम बंद शहर में 500 टन कचरा डंप
गुढि़यारी में मंगलवार को डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने गए एक कर्मचारी को युवक ने पीट दिया। युवक के पिता भाजपा नेता हैं और पार्षद चुनाव लड़ चुके हैं। नेता पुत्र ने कचरा कलेक्शन करने पहुंचे कर्मचारी से कहा- मेरे घर के सामने गाड़ी क्यों नहीं रोकी… फिर उसे पीट दिया।