एक ही क्लिक में पढ़ें 27 मई 2024 के मुख्य और ताजा समाचार
01 ऑनलाइन जॉब दिलाने युवक से ठगे 15 लाख
राजस्थान की एक फर्जी कंपनी ने टेलीग्राम ऐप के जरिए ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर बिलासपुर के एक युवक से 15 लाख की ठगी की है। इस मामले में रेंज साइबर और पुलिस की टीम ने दो अंतर्राज्यीय शातिर अपराधियों की गिरफ्तार किया है। पीड़ित को पैसे वापस भी दिलाया।
02 कोरिया में यातायात पुलिस को मिलेगी गर्मी से राहत
कोरिया पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने यातायात पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए गए। अत्यधिक गर्मी के कारण होने वाली परेशानियों से बचाव के लिए रक्षित केंद्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में यातायात में पदस्थ पुलिस कर्मियों को एसपी ने ट्रैफिक कैप, काला चश्मा, 2 ग्लूकोज की बॉटल और एक फोल्डेबल चेयर सामग्रियों का वितरण किया।
03 छत्तीसगढ़ में लेडी गांजा तस्कर समेत 3 अरेस्ट
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में 2 अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने 11 किलो गांजा जब्त किया है। पकड़े गए गांजे की कीमत 1 लाख 65 हजार रुपए बताई जा रही है। तस्करी में शामिल नाबालिग और एक महिला सहित तीन तस्करों को पकड़ा गया है।
04 GPM में खदानों से रेत की अंधाधुंध चोरी
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में रेत खदानों से रेत की अंधाधुंध चोरी जारी है। नदियों से बड़े पैमाने पर रेत की चोरी कर मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में ज्यादा दामों पर बेचा जा रहा है। रेत परिवहन मामले में अमरकंटक पुलिस ने कार्रवाई की है। मध्य प्रदेश के 2 हाइवा और छत्तीसगढ़ के एक ट्रैक्टर को जब्त किया है।
05 गंदगी पाए जाने पर 3 सचिवों पर जुर्माना
राजनांदगांव जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत क्षेत्र के तीनों जिलों के पंचायतों में राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में गंदगी पाए जाने पर तीन सचिवों पर जुर्माना लगाया। उन्होंने हर ग्राम में कचरा संग्रहालय करने और पंचायत को ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम बनाने के लिए प्रेरित किया।
06 बीते 2 दिन में राजस्थान के फलोदी में तापमान सबसे ज्यादा दर्ज
आज नौतपा का तीसरा दिन है। बीते 2 दिन में राजस्थान के फलोदी में तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया। नौतपा के पहले दिन यह तापमान 50º, जबकि दूसरे दिन 51º रहा। जम्मू में भी तापमान 42° और हिमाचल के ऊना में 44.4º तक पहुंच गया।
07 आईपीएल 17 के चैंपियन केकेआर को मिले 20 करोड़
इंडियन प्रीमियर लीग को नया चैंपियन मिल चुका है। 17वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराते हुए तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की। खिताब जीतने पर केकेआर को 20 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली।
08 KKR की जीत पर स्टेडियम में इमोशनल हुआ खान परिवार
सुपरस्टार शाहरुख खान की टीम KKR ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। रविवार रात चेन्नई में हुए इस फाइनल मैच में शाहरुख अपने पूरे परिवार के साथ टीम को चीयर करने के लिए स्टेडियम में ही मौजूद थे।
09 जान्हवी कपूर ने किया श्रीदेवी से जुड़ा खुलासा
जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 31 मई को रिलीज होने वाली है। जान्हवी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे उनकी मां और दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी की अचानक मौत ने उनका नजरिया बदला और उन्हें ज्यादा धार्मिक बना दिया।
10 दीपा करमाकर ने एशियन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
दीपा करमाकर एशियन चैंपियनशिप में जीतने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट बनी। रविवार को ताशकंद में एशियाई विमेंस आर्टिस्टिक जिमनास्टिक चैंपियनशिप में करमाकर ने गोल्ड मेडल हासिल किया। करमाकर किसी एशियन जिम्नास्टिक इवेंट में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट बनी है।