लाल किला ब्लास्ट का मास्टरमाइंड उमर मोहम्मद: सुरक्षा एजेंसियों ने पुलवामा में घर उड़ाया, फरीदाबाद से एक और संदिग्ध कार बरामद

दिल्ली स्थित लाल किले के पास हुए कार धमाके के मास्टरमाइंड माने जा रहे आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद पर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके पुलवामा स्थित घर को IED से ध्वस्त कर दिया। आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की रणनीति के तहत सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर ऑपरेशन को नियंत्रित और सुरक्षित तरीके से अंजाम दिया।
जांच आगे बढ़ने के साथ एक और अहम सुराग मिला है। ब्लास्ट से जुड़ी एक संदिग्ध कार गुरुवार को फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी की पार्किंग में बरामद हुई। यह वाहन डॉ. शाहीन शाहिद के नाम रजिस्टर्ड है, जिन्हें पहले ही ‘व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल’ मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
फरीदाबाद पुलिस ने बताया कि मिली हुई मारुति ब्रेज़ा की जांच जम्मू-कश्मीर पुलिस कर रही है। बम निरोधक दस्ते ने वाहन की विस्तृत जांच की, साथ ही यूनिवर्सिटी परिसर में खड़ी अन्य गाड़ियों की भी गहन जांच जारी है। सभी वाहनों के मालिकों की पहचान और उनकी गतिविधियों की भी पुष्टि की जा रही है।
Story (English – Fresh Style)
Security agencies intensified their crackdown on terror networks by demolishing the Pulwama residence of Dr. Umar Mohammad, the alleged mastermind behind the car blast near Delhi’s Red Fort. The operation was carried out using IEDs in a controlled and fully secured environment after sealing the entire area.
The investigation took another significant turn on Thursday when a second suspicious vehicle linked to the blast was discovered in the parking lot of Al-Falah University, Faridabad. The car is registered in the name of Dr. Shaheen Shahid, already arrested in the White Collar Terror Module case.
Faridabad Police confirmed that the seized Maruti Brezza is currently being examined by Jammu & Kashmir Police. A bomb squad scanned the vehicle thoroughly, and several other cars in the university premises are also being inspected as part of the expanded probe.



