बस्तर ओलंपिक 2025 के लिए पंजीयन शुरू, खिलाड़ी कर सकते हैं 20 अक्टूबर तक आवेदन

रायपुर। बस्तर संभाग में इस साल अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने वाले बस्तर ओलंपिक के लिए पंजीयन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। दंतेवाड़ा में एक समारोह के दौरान इसका औपचारिक शुभारंभ किया गया। खिलाड़ियों के लिए पंजीयन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।
बस्तर ओलंपिक के खेल आयोजन विकासखंड स्तर पर 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक, जिला स्तर पर 5 नवंबर से 15 नवंबर तक तथा संभाग स्तर पर 24 नवंबर से 30 नवंबर तक होंगे।
कार्यक्रम में वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री, स्थानीय विधायक और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। पिछले साल के आयोजन में 1,62,000 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया था और इस बार लक्ष्य 2 लाख खिलाड़ियों को जोड़ने का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस आयोजन की सराहना की है।
इस अवसर पर स्थानीय अधिकारियों ने खेल प्रतिभाओं को पहचान देने और बस्तर को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थापित करने की बात कही। दंतेवाड़ा जिले में मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए 5 करोड़ रुपए की घोषणा भी की गई है।