देशबड़ी खबरें
अब 7 जनवरी को ‘ट्रैक्टर रैली’ निकालेंगे कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान, 26 जनवरी के बारे में क्या कहा ?

किसान आंदोलन 42वें दिन में प्रवेश कर चुका है । संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगेंद्र यादव ने कहा कि कि 26 जनवरी को देश जो ऐतिहासिक गणतंत्र परेड देखने वाला है, उसका एक ट्रेलर 7 जनवरी को दिखाई देगा । नए कृषि कानूनों के खिलाफ देश के किसानों का आंदोलन जारी है .
इस बीच केंद्र सरकार से दो बार की बातचीत में भी कुछ समाधान नहीं निकला है, ऐसे में किसान फिर से आंदोलन की धार को तेज करने में जुटे हैं, बताया जा रहा है इस क्रम में 7 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली निकालकर अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे। ये प्रदर्शन दिल्ली के चारों बार्डर पर होगा जिसमें ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरीफेरल भी है।