राज्य योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा बैठक, पीएम गति शक्ति पर जोर

रायपुर। आज मंत्रालय महानदी भवन में हुई उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। सभी विभागों के सचिवों से योजनाओं के क्रियान्वयन और पीएम गति शक्ति के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी ली गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे विभागीय एक्शन प्लान तैयार कर योजनाओं में तेजी लाएं।
बैठक में सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य जैसे प्रमुख क्षेत्रों के कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण रूप से पूरा करने के निर्देश दिए गए। हाल ही में सम्पन्न कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के निर्देशों के क्रियान्वयन पर भी बल दिया गया।
वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा पीएम गति शक्ति और जेम पोर्टल के माध्यम से सरकारी खरीदी की जानकारी दी गई, जबकि जनसंपर्क विभाग ने शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर प्रस्तुतीकरण दिया।
बैठक में गृह, वन, आदिवासी विकास, ग्रामीण विकास जैसे विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।