नया मोड़: गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के खाते इतने करोड़ रुपए निकाले, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे
पटना, सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में नया मोड़ आ गया है. सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में केस दर्ज कराया है। केके सिंह ने कुछ फिल्मी हस्तियों पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया था. हालांकि, उन्होंने किसी को नामजद आरोपी नहीं बनाया है। इसके साथ ही सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर भी बड़ा आरोप लगाया है. शिकायत में उन्होने कहा है कि रिया ने सुशांत के खाते से 17 करोड़ रुपए निकाले थे.
सूत्रों के मुताबिक, सुशांत के पिता ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने जांच के लिए चार पुलिस अफसरों की टीम मुंबई भेजी है। टीम ने मुंबई पुलिस के एक बड़े अफसर से बातचीत भी की है और सुशांत की केस डायरी की कॉपी देने को कहा है।
आपको बता दें कि 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इसके पीछे डिप्रेशन को वजह बताया गया था। सूत्रों के मुताबिक, सुशांत के परिवार ने पुलिस अधिकारियों को जो बयान दिया है, उसके मुताबिक सुशांत डिप्रेशन में नहीं थे। सुशांत से रोज बात होती थी। हाव-भाव से ऐसा नहीं लगता था कि वो डिप्रेशन में हैं।