खेल

Rajasthan के लिए Riyan Parag ने फिर खेली धांसू पारी

खेल। संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 सीजन में धूम मचा दी है,राजस्थान टीम ने 1 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में धांसू अंदाज में जीत दर्ज की। राजस्थान ने मुंबई इंडियंस को उसके घर में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी,यह इस सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार है,जबकि राजस्थान टीम जीत की हैट्रिक लगाकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। इस सीजन में मुंबई एक भी मैच नहीं जीती है, जबकि राजस्थान कोई मैच नहीं हारी,मुंबई में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 126 रनों का छोटा टारगेट सेट किया था,इसे राजस्थान टीम ने 4 विकेट गंवाकर 15 दशमलों 3 ओवरों में ही हासिल कर लिया, टीम के लिए रियान पराग ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों पर नाबाद 54 रनों की पारी खेली,जबकि मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने 3 और क्वेना मफाका ने 1 विकेट लिया। मगर राजस्थान के लिए इस मुकाबले में असली हीरो तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल रहे हैं। दोनों ने 3,3 विकेट लेकर मुंबई की टीम को 125 रनों पर रोक दिया था,मैच में मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही थी, टीम ने 20 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे, इसमें तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 3 और नांद्रे बर्गर ने 1 विकेट लिया। इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने 34 और तिलक वर्मा ने 32 रन बनाकर पारी को संभाला,खिर में टिम डेविड ने 17 रन बनाकर मुंबई को 9 विकेट पर 125 रनों तक पहुंचाया,ट्रेंट बोल्ट के बाद चहल ने कमान संभाली औऱ 3 विकेट लेकर,मुंबई के मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया नांद्रे बर्गर ने 2 और आवेश खान ने 1 विकेट लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button