सड़कों से जुड़ता विकास, गाँवों तक पहुँचती खुशहाली

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दूरदराज़ इलाकों में अब सड़कों के साथ तरक्की की भी रफ्तार तेज़ हो गई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जशपुर जिले में नवनिर्माण और मरम्मत कार्यों से ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदल रही है।
जामपानी से दुलदुला तक 17.22 किमी सड़क का कायाकल्प किया जा रहा है, जिसकी लागत 3.81 करोड़ रुपये है। मानसून के बाद यह कार्य और तेज़ी से आगे बढ़ेगा। सड़क के तैयार होते ही स्थानीय लोगों को आवागमन, व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच मिलेगी।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के दूरदर्शी नेतृत्व और निरंतर निगरानी के चलते अधोसंरचना विकास ने रफ्तार पकड़ी है। केवल सड़कें नहीं बन रहीं, गांवों से शहरों तक संभावनाओं की राहें खुल रही हैं।
प्रदेश के विकास में जशपुर अब पीछे नहीं, बल्कि आगे बढ़ रहा है। 13.63 करोड़ रुपये की लागत से जिले में कई नई सड़क परियोजनाएं शुरू हो चुकी हैं, जैसे — फरसाटोली से करवाजोर, जुमाइकेला बाजारडांड से खेदाटोली, और जड़ासर्वा से डूमर टोली।
इन सड़कों के निर्माण से स्थानीय उत्पादों का विपणन आसान होगा, स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुधरेगी और कृषि से जुड़े अवसरों में इजाफा होगा।
जनता का भरोसा सरकार की नीतियों पर बढ़ रहा है, और मुख्यमंत्री के प्रति आभार का भाव साफ दिखाई दे रहा है।