खेल। पांच बार से विजेता मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करेंगे रोहित शर्मा । आज 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस चेन्नई में आरसीबी से टकराएगी । टीम के मजबूत पक्ष की बात करें तो वो है लाजवाब ‘पावर हिटर’। 2019 में जीत के बाद कोरोना के कारण यूएई में खेले गए पिछले आईपीएल 2020 में भी इस टीम ने अपनी जीत का डंका बजवाया था। पिछले कई से मुंबई ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने का काम किया है।
बल्लेबाजी टीम का मजबूत पक्ष है। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक जैसे बेहतरीन बल्लेबाज शामिल हैं। वहीं अगर जरुरत पड़ी तो ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन भी टीम की जिम्मेदारी संभालन के लिए तैयार हैं।
‘गेम चेंजर‘ होंगे सूर्यकुमार–ईशान
वहीं टीम में त के इक्के साबित होंगे सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन । इन दोनों ने हाल ही में भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुआत की थी। इन दोनों के अलावा टीम में पांड्या बदर्स के साथ वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड की मौजूदगी से मध्यक्रमको मजबूत बनाया हुआ है। गेंदबाजी विभाग में मुंबई टीम के पास सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है। न्यूजलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने पिछले सीजन में अपने आप को कमाल साबित किया था। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के नाथन कूल्टर नाइल भी उसके पास हैं, जिससे मुंबई का तेज गेंदबाजी आक्रमण खतरनाक नजर आता है।
चेपॉक में स्पिन पड़ेगा भारी
इसके साथ ही मुंबई इंडियंस का कमजोर कड़ी उसका स्पिन विभाग है। जो चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में उसका खेल बिगाड़ सकता हैं। दरअसल टीम के पास विकेट हासिल करने वाला स्पिनर नहीं है और चेपॉक स्टेडियम गेंद स्पिन होने के लिए ही जाना जाता है।पर,बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांड्या कुछ हद तक रनों पर अंकुश लगा सकते हैं। लेकिन वह विकेट लेने में उतने कामयाब नहीं हैं। ऐसे में स्पिन विभाग का जिम्मा युवा राहुल चाहर के कंधों पर आ जाता है जो आईपीएल की ही देन हैं। ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने पिछले सत्र में केवल दो मैच खेले थे और देखना है कि इस बार उन्हें कितने मैचों में मौका मिलता है। वहीं, मुंबई ने अनुभवी पीयूष चावला को टीम से जोड़ा है, चावला ने अबतक आईपीएल में 156 विकेट लिये हैं और वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर हैं। लेकिन चाहर और क्रुणाल की मौजूदगी में बेअधिकतर मैचों में बाहर रहना पड़ सकता है
रिड की हड्डी बनेगे “पावर हिटर”
मुंबई के पास मध्यक्रम में बड़े हिटर हैं और यह टीम का मजबूत पक्ष है। विशेषकर चेन्नई और बेंगलुरु में लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्हें इससे काफी फायदा मिलेगा। इनमें पोलार्ड और पांड्या प्रमुख हैं। पोलार्ड गेंदबाजी में भी अपना योगदान दे सकते हैं और पांचवें या छठे गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं।
मुंबई की टीम कुछ इस प्रकार है
रोहित शर्मा, जेम्स नीशाम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मार्को जानसेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन (विकेट कीपर), क्विंटन डिकॉक (विकेट कीपर), राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, युद्धवीर सिंह |