नई दिल्ली : सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक टूटा
नई दिल्ली : आज वित्त मंत्री अरुण जेटली अपनी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट पेश करने वाले है। बजट से पहले शेयर बाजार में सकारात्मक रुख दिखा है। सेंसेक्स 83.93 अंक की बढ़त (0.23त्न) के साथ 36048.95 पर और निफ्टी 17.20 अंकों की बढ़त (0.16त्न) के साथ 11044.90 पर खुला। अगर पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि बजट वाले दिन शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव होता रहा है। पिछले चार बजट में से दो बार तेजी रही, वहीं, दो बार शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। पिछले बजट (1 फरवरी 2017) के दिन सेंसेक्स 486 अंक चढ़ा था। बजट से एक महीने पहले शेयर बाजार की स्थिति की बात करें तो पिछले 13 सालों में यह मार्केट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पिछले एक महीने में शेयर बाजार में 5.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 9 पैसे टूटा
बजट से पहले अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर 63.67 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से भारतीय मुद्रा पर दबाव देखा गया। कल के कारोबारी दिन में डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे मजबूत होकर 63.58 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। तात्कालिक एफपीआई आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने कल शेयर बाजार से 136 करोड़ रुपये की निकासी की। इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 171.38 अंक यानी 0.47 प्रतिशत बढक़र 36,136.40 अंक पर पहुंच गया।
आर्थिक समीक्षा के बाद बाजार नई ऊंचाई पर
सेंसेक्स 232.81 अंक या 0.65 फीसदी के तेजी के साथ 36,283.25 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले 24 जनवरी को सेंसेक्स ने 36,161.64 अंक का रिकॉर्ड बनाया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 60.75 अंक या 0.55 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 11,130.40 अंक के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. इससे पहले निफ्टी ने 24 जनवरी को 11,086 अंक का रिकॉर्ड बनाया था