सुजल ग्राम संवाद में कोंडागांव का साल्हेभाट बना छत्तीसगढ़ की आवाज, जल जीवन मिशन की सफलता साझा

रायपुर। जल जीवन मिशन के तहत केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित सुजल ग्राम संवाद के तृतीय चरण में छत्तीसगढ़ की ओर से कोंडागांव जिले की ग्राम पंचायत साल्हेभाट ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया। यह संवाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ, जिसमें देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि शामिल रहे।
इस ऑनलाइन संवाद में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के मिशन संचालक ने साल्हेभाट के प्रतिनिधियों से गांव में पेयजल की उपलब्धता, योजना से आए सकारात्मक बदलाव, और जल वहिनियों द्वारा FTK के जरिए पानी की जांच की प्रक्रिया को लेकर चर्चा की। साथ ही गांव में मासिक शुल्क निर्धारण, योजना के संचालन और रखरखाव की व्यवस्थाओं पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
इसी दौरान जिला कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोंडागांव कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने जिले में जल जीवन मिशन की प्रगति की जानकारी देते हुए जल सेवा आकलन और जल अर्पण दिवस को तय समय-सीमा में पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम के अंत में जेरेना/GRAMG द्वारा पेयजल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन के लिए तैयार कार्ययोजना भी प्रस्तुत की गई। वहीं मिशन संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने राज्य स्तर पर योजना की प्रगति से सभी को अवगत कराया।



