सलमान खान को मिला आर्म्स लायसेंस, मीमर्स ने लिए मजा, कहा- टाइगर को भी डर लगता है

पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी, सुरक्षा के लिहाज से अब भाईजान को आर्म्स लायसेंस मिल गया है, लेकिन इस वजह से एक बार फिर सल्लू मियां ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। यही वजह है कि इस वक्त सोशल मीडिया में सलमान खान को लेकर तरह तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं, जहां एक तरफ इन फनी मीम्स को कुछ लोग एंजॉय कर रहे हैं तो वहीं भाईजान के फैंस का बुरा हाल है। मुबंई पुलिस ने जैसे ही इस बात का खुलासा किया कि 15 दिनों के भीतर सलमान खान को हथियार रखने का लायसेंस मिल जाएगा, वैसे ही वे नेटिजन्स के निशाने पर आ गए। सलमान खान को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा कि ‘टाइगर को भी डर लगता है’। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘आज सुबह जब मैं मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहा था, तब मुझे एक नोट मिला। अब मैं आत्मरक्षा के लिए गन का लाइसेंस लेने डीसी के दफ्तर जा रहा हूं।’ एक यूजर ने ‘किक’ के डायलॉग के साथ सलमान खान कि फोटो शेयर की और लिखा कि ‘आप डेविल के पीछे, डेविल आपके पीछे…टू मच फन’। सोशल मीडिया में इस वक्त सलमान खान को आर्म्स लायसेंस मिलने की खबर पर मीम्स की बाढ़ आई हुई है। बता दें 39 मई को दिन दहाड़े पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी, जबकि सलमान खान और उनके पिता को मूसेवाला जैसा हाल करने की धमकी मिली थी। हालांकि धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से सलमान खान के बॉडीगार्ड की संख्या बढ़ाने के साथ ही उनकी कार में बुलेट प्रूफ ग्लास लगाया गया है। साथ ही सलमान खान ने हथियार रखने के लिए लायसेंस का आवेदन किया था जो कि उन्हें मिल गया है।