कटरीना के इशारों पर नाचते दिखे सलमान खान
Salman Khan was seen dancing on the instructions of Katrina

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ इन दिनों जल्द ही रिलीज होने वाली अपनी फिल्म फोन भूत के प्रमोशन में जुटी हैं। हाल ही में कटरीना हिट रियालिटी शो बिग बॉस के सेट पर फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थी। इस दौरान कटरीना ने बिग बॉस कंटेस्टेंट को अपने इशारों पर नचाने वाले सलमान खान को अपने इशारों पर नचाया, दोनों का डांस वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जो कि फैंस को काफी पसंद आ रहा है।वायरल वीडियो में सलमान खान कटरीना कैफ के साथ फिल्म फोन भूत के सॉग किन्ना सोंड़ा लगता है का हुक स्टेप करते देखे जा रहे हैं। सलमान और कटरीना का डांस फैंस को खूब पसंद आ रहा है, और वे इस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।फैंस को सलमान खान को कटरीना कैफ की जोड़ी पर्दे पर खूब पसंद है। सलमान खान कटरीना कैफ के साथ कई हिट फिल्म्स कर चुके हैं। जल्द ही सलमान खान एक बार फिर कटरीना कैफ के साथ फिल्म टाइगर जिंदा है 3 में नजर आने वाले हैं दोनों की ये फिल्म अगले साल 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।वहीं, अगर कटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो कटरीना, जैकी श्रॉफ, इशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फोन भूत चार नवंबर को रिलीज होने वाली है। कटरीना चार साल बाद इस फिल्म से पर्दे पर वापसी कर रही हैं, विक्की कौशल से शादी के बाद ये कैट की पहली फिल्म है।