माथे पर चंदन और बदन पर साड़ी, नए अंदाज में नजर आईं सोशल मीडिया क्वीन पूनम पंडित,
ब्राह्मण समाज सम्मेलन में शरीक हुईं पूनम पंडित

सोशल मीडिया क्वीन पूनम पंडित को आपने कई रूप में देखा होगा, और अगर हम कहें कि उनका कौन सा रूप आपको पसंद हैं, तो आप क्या कहेंगे, क्या इस रूप में पूनम पंडित आपको पसंद हैं, या फिर इस रूप में. या फिर ये वाला पूनम पंडित का रूप आपको पसंद है. यही नहीं कई और रूप हैं पूनम पंडित के जिसमें अक्सर आपने देखा होगा, इन्हें ज्यादातर आपने उन्हें जीन्स और शर्ट में ही देखा होगा. साड़ी में पूनम पंडित को आपने कभी नहीं देखा होगा.
किसान आंदोलन से जन्मी नेता पूनम पंडित. अब हालांकि कांग्रेसी बन चुकी हैं. लेकिन करीब एक साल का वक्त हो गया होगा. लेकिन पूनम पंडित को आपने साड़ी में कभी नहीं देखा होगा. लेकिन एक कार्यक्रम में पूनम पंडित का ये रूप देख सभी हैरान रह गए. आक्रामक अंदाज और जींस शर्ट वाले दबंग अंदाज में पूनम पंडित कई बार मोदी सरकार को कोसती नजर आईं हैं. लेकिन उन्हें कभी भी माथे पर चंदन लगाए नहीं देखा गया होगा.
मौका था. ब्राह्मण सम्मेलन का, जहां पूनम पंडित को आमंत्रित किया गया था. हालांकि ये एक सामाजित कार्यक्रम था, और पूनम पंडित भी अब किसान नेता से, पार्टी की नेता बन चुकी हैं, आने वाले वक्त में अपने लिये वोट भी मांगती नजर आ सकती हें, लिहाजा वे इस मौके पर माथे पर चंदन और साड़ी लपेटकर मंच पर पहुंची, मंच पर से भाषण भी दिया.
सामाजिक कार्यक्रम में इशारों-इशारों में भाजपा सरकार पर हमला भी कर दिया. उनकी भाषण और सक्रीयता साफ बता रही है, कि वे विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत जरूर आजमाने की कोशिश करेंगी. इसमें कितनी सफल होंगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. आप भी किसान नेता से कांग्रेसी नेत्री बनीं पूनम पंडित के बारे में अपनी राय रख सकते हैं.