
पिथौरा
- ग्राम पंचायत बैतारी के ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण में अनियमितता की शिकायत जनपद पंचायत पिथौरा के सीईओ प्रदीप प्रधान से की है.
- इसके साथ ही जिन्होंने अपने खर्च से शौचालय बनवाया है उसे भी प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय निर्माण में सरपंच,सचिव द्वारा घोर लापरवाही की गई.
- साथ ही गांव को ओडीएफ करवाने आनन-फानन में गुणवत्ताविहीन एवं शौचालय का निर्माण करा कर ठेकेदार को फायदा पहुंचाया है व शौचालय अब तक अपूर्ण है.
- जिन हितग्राहियों ने अपने पैसे से शौचालय का निर्माण किया गया है.
- उन्हें भी आज तक अनुदान राशि का भुगतान नहीं किया गया है.
- ग्रामीणों ने आरोप लगाया हैं कि जिन लोगों की मौत हो चुकी है, गांव से बाहर व सरकारी कर्मचारी है उनके नाम से सचिव द्वारा फर्जी तरीके से पैसे से आहरण किया गया है.
- जिन लोगों का आज तक शौचालय बना ही नहीं है उनके नाम से भी सरपंच ने फर्जी तरीके से ओडीएफ सूची में दर्शाकर पैसों का आहरण किया गया है. इन सभी शिकायतों को लेकर आज बैतारी के ग्रामवासियों ने जनपद पंचायत में शिकायत कर 15 दिन के भीतर कार्यवाही करने की मांग की व कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
- ग्रामीणों ने कहा कि शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो अगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. मौके पर उपस्थित धनमति, कसनी बाई, गोमती बाई, पिया भाई, बिंदा बाई, जानकी बाई, नीला बाई, गणेशी बाई, सविता दीप गोपी, गुरुवारी बाई, सुमित्रा बाई उर्मिला, विमला बंजारा, शिव शंभू साहू थे.
- वहीं गांव की 60 साल की बेसहारा बिसाखा बाई को वृद्धा पेंशन भी नहीं मिल रहा. पंचायत के चक्कर लगाते बुढ़ी हो गई. लेकिन पेन्शन योजना का लाभ नहीं मिला.
- ग्रामीणों की शिकायत पर सीईओ प्रदीप प्रधान ने कहा कि जांच टीम गठित कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी. टीम सभी हितग्राहियों के समक्ष जाएगी व अन्य पंचायतों की भी शिकायत पर जल्द निराकरण किया जाएगा.