जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा था लिखकर ले लो मोदी सरकार नहीं आएगी, किडनी की बीमारी से हुआ निधन

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर, बिहार, गोवा और मेघालय के राज्यपाल रहे वरिष्ठ नेता सत्यपाल मलिक का मंगलवार, 5 अगस्त 2025 को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने दोपहर 1 बजकर 12 मिनट पर अंतिम सांस ली। वे काफी समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और 11 मई को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए थे।
राजनीतिक जीवन और राज्यपाल कार्यकाल
सत्यपाल मलिक का राजनीतिक जीवन बेहद विविधतापूर्ण रहा। वे देश के चार राज्यों जम्मू-कश्मीर, बिहार, गोवा और मेघालय के राज्यपाल रहे।
- 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 तक वे जम्मू-कश्मीर के अंतिम पूर्णकालिक राज्यपाल रहे।
- उनके ही कार्यकाल में 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया, जो भारतीय राजनीतिक इतिहास की एक बड़ी घटना मानी जाती है।
- इसके अलावा वे कुछ समय के लिए ओडिशा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल चुके थे।
सत्यपाल मलिक: एक मुखर राज्यपाल
राजनीतिक पदों पर रहते हुए भी सत्यपाल मलिक अपनी स्पष्टवादिता और निर्भीक बयानों के लिए पहचाने जाते थे।
उन्होंने कई बार केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए, जिनमें पुलवामा हमला, किसान आंदोलन और मणिपुर हिंसा जैसे गंभीर मुद्दे शामिल हैं।
राहुल गांधी से बातचीत में बोले थे – अब मोदी सरकार नहीं आएगी
14 अक्टूबर 2023 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सत्यपाल मलिक का एक विशेष इंटरव्यू किया था।
- यह 28 मिनट की बातचीत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
- इस बातचीत में उन्होंने पुलवामा हमले में सुरक्षा चूक, मणिपुर की हिंसा, और किसान आंदोलन जैसे मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी थी।
- उन्होंने कहा था – “अब चुनाव में सिर्फ 6 महीने बचे हैं। मैं लिखकर दे रहा हूं कि मोदी सरकार फिर से नहीं आएगी।”
देश ने खोया एक स्पष्टवक्ता राजनेता
सत्यपाल मलिक के निधन से देश ने एक ऐसे नेता को खो दिया, जो हमेशा जनहित और पारदर्शिता की बात करता था।
वे अपने राजनीतिक करियर में कई विवादों का हिस्सा भी बने, लेकिन जनता के बीच उनकी ईमानदार छवि बनी रही।