रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कैबिनेट में लिए गए फैसले के मुताबिक सोमवार, 15 फरवरी से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खुलने जा रहे हैं। कोरोना काल में करीब 11 महीने से बंद स्कूल सोमवार से खुल जाएंगे, लेकिन इस बार यह कुछ बदले से रहेंगे।
स्कूलों में सुबह होने वाली प्रार्थना फिलहाल नहीं होगी। खेल का पीरियड भी नहीं होगा। कोरोना से सावधानी बरतने के लिए पीने का पानी भी छात्रों को साथ लेकर जाना होगा।
कैंटीन बंद रहेंगे, इसलिए छात्र घरों से टिफिन लेकर आएंगे। स्कूल भी पूरे समय के बजाय 4 घंटे ही लगेंगे, मुश्किल से 3-4 पीरियड बाद छुट्टी दे दी जाएगी। वहीं कॉलेज-विश्वविद्यालयों की कक्षाएं सोमवार से ही शुरू हो जाएंगी।