बीजेपी प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन: योग से शुरुआत, शिवराज का संबोधन आज

मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है, जिसका आज दूसरा दिन है। सुबह की शुरुआत पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक योग सत्र से की। इस सत्र में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय और राज्य स्तरीय मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल हुए।
शिविर का उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत बनाना और आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करना है। इसमें विचारधारा, डिजिटल कैम्पेनिंग, और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की जा रही है।
आज शाम पूर्व मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन प्रस्तावित है। शिवराज अपने भाषण में संगठनात्मक एकता, जनसंवाद, और बूथ लेवल मैनेजमेंट जैसे विषयों पर बात करेंगे।
इस शिविर को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। पार्टी इसे केवल प्रशिक्षण नहीं, बल्कि विचार मंथन का अवसर मान रही है।