छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार और IED बरामद

रायपुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा से लगे बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पामेड़ थाना क्षेत्र में सुबह करीब 7 बजे शुरू हुई इस मुठभेड़ में अब तक दो नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने मौके से दो शवों के साथ AK-47 राइफल, 9 एमएम पिस्टल और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है।

सूचना के आधार पर DRG की टीम को दक्षिण बीजापुर के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली ढेर हो गए। पुलिस ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

इसी दौरान बीजापुर के लंकापल्ली गांव के पास जंगल क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो शक्तिशाली IED को सुरक्षाबलों ने समय रहते बरामद कर डिफ्यूज कर दिया। ये IED सड़क किनारे लगाए गए थे, जिनका वजन 20 से 30 किलो बताया जा रहा है। नक्सलियों ने इन्हें कमांड स्विच सिस्टम से जोड़ रखा था, ताकि बड़े वाहनों को निशाना बनाया जा सके।

पुलिस के अनुसार, बीजापुर, सुकमा और तेलंगाना की सीमा से सटे इलाकों में नक्सलियों की गतिविधियां तेज हैं। खासतौर पर पामेड़ और इलमिडी क्षेत्र में नक्सली बटालियन के सक्रिय होने की सूचना मिली है। इसी को देखते हुए डीआरजी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और बीडीएस की संयुक्त टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले 25 जनवरी को कर्रेगुट्टा पहाड़ी इलाके में हुए IED विस्फोटों में DRG के 11 जवान घायल हो गए थे। वहीं कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में हुए धमाके में एक ग्रामीण भी गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसका इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है और जवानों की सुरक्षा को देखते हुए ऑपरेशन से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां साझा नहीं की जा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button