अब छत्तीसगढ़ में बनेगा तेलघानी बोर्ड, CG-Mart में बिकेगा पांरपरिक कोल्हू से निकाला गया तेल

रायपुर : छत्तीसगढ़ में लोगों का पारंपरिक कौशल अब कारोबार से जुड़ेगा। मुख्यमंत्री ने शहरों में ‘‘CG-Mart‘‘ प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, यहां महिलाओं के उत्पादों की बिक्री हो और इसका लाभ उन्हें मिले। उन्होंने कहा, यहां तेलघानी से निकाले गए सरसों, अलसी, राई आदि के तेल भी बिक्री के लिए रखे जाएं।
अब मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर में CG-Mart नाम से एकीकृत बाजार बनाने का निर्देश दिया है। इस बाजार में महिला स्व-सहायता समूह की ओर से तैयार उत्पादों के साथ पारंपरिक कोल्हू से निकाला हुआ सरसो, अलसी आदि के तेल की भी बिक्री होगी।
गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर के दाम का भुगतान करने के लिए मुख्यमंत्री निवास में आयोजित समारोह में CM भूपेश बघेल ने कहा, गोठानों में बनाए जा रहे महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पाद को बेचने के लिए शहरों में एकीकृत बाजार की व्यवस्था की जानी चाहिए। यहां शहद, वनौषधि, बस्तर शिल्प की कलाकृतियां, हैण्डलूम वस्त्र, कोसा वस्त्र जैसे विशिष्ट उत्पाद एक ही छत के नीचे बिक्री के लिए उपलब्ध हों।