देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

दिल्ली के लाल किले में सुरक्षा चूक, बम लेकर घुसे “आतंकी” ?, कई पुलिसकर्मी सस्पेंड

नई दिल्ली। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर दिल्ली पुलिस हर साल की तरह इस बार भी हाई-अलर्ट मोड पर है। लेकिन इस बार एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल, शनिवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक मॉक ड्रिल के तहत सिविल ड्रेस में अधिकारियों की एक टीम को नकली बम के साथ लाल किले के भीतर भेजा। हैरान करने वाली बात यह रही कि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को इस संदिग्ध गतिविधि का बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं हुआ।

क्या हुआ मॉक ड्रिल में?

स्पेशल सेल के अधिकारी सुरक्षा तैयारियों की जांच के लिए सादे कपड़ों में एक डमी बम लेकर लाल किला परिसर में घुसे। इसका मकसद यह परखना था कि मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी कितने सतर्क हैं। लेकिन, पूरे ऑपरेशन के दौरान तैनात पुलिसकर्मियों को न तो कोई शक हुआ और न ही उन्होंने किसी प्रकार की पूछताछ की। बाद में जब सच्चाई सामने आई, तो उच्च अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने वाले कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

क्यों है यह मामला गंभीर?

15 अगस्त पर प्रधानमंत्री लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हैं और इस मौके पर देशभर की निगाहें दिल्ली पर होती हैं। ऐसे में एक नकली बम का बेरोकटोक प्रवेश न केवल सुरक्षा तंत्र की असफलता है, बल्कि यह आतंकी खतरे के लिहाज़ से भी चिंताजनक संकेत है।

दिल्ली पुलिस की सफाई

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह मॉक ड्रिल हर साल स्वतंत्रता दिवस से पहले की जाती है ताकि सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक को समय रहते पकड़ा जा सके। उन्होंने कहा, “इस ड्रिल का मकसद ही था खामियों को उजागर करना और उसी आधार पर तुरंत सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button