गंदगी देखकर भड़के सभापति राठौड़, इंडोर स्टेडियम में तुरंत सफाई के निर्देश

रायपुर। नगर निगम के सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने गुरुवार को सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम का अचानक निरीक्षण किया, जहाँ की हालत देखकर वे भड़क उठे। परिसर में पसरी गंदगी, कचरे के ढेर और साफ-सफाई की उपेक्षा ने उन्हें बेहद नाराज़ कर दिया। मौके पर ही उन्होंने जोन-4 के कार्यपालन अभियंता शेखर सिंह को बुलाकर स्थिति की समीक्षा कराई और तुरंत सफाई दल भेजने का निर्देश जारी किया।
राठौड़ ने साफ कहा कि स्टेडियम की स्वच्छता किसी भी हालत में प्राथमिकता पर बहाल की जानी चाहिए। उन्होंने ठेकेदार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तुरंत सुधार नहीं दिखा, तो ठेका रद्द कर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान कई सीवरेज चैंबर खुले और ढक्कन टूटे मिले, जिसे उन्होंने गंभीर सुरक्षा खतरा बताया। उन्होंने सभी ढक्कनों को तत्काल बदलने और दुर्घटना की हर संभावना को खत्म करने के निर्देश दिए।




