छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

खमतराई में डेयरी कर्मी की हत्या का सनसनीखेज मामला, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। खमतराई थाना क्षेत्र के गोर्वधन नगर स्थित सुभाष तिवारी की डेयरी फार्म में 17 जुलाई को एक भयावह घटना सामने आई। दूध लेने आए प्रार्थी कृष्णा वर्मा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि डेयरी के काम करने वाले धनेश उर्फ धन्नू साहू मृत अवस्था में पड़े हैं। उनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे और हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया फावड़ा भी खून से लथपथ पड़ा था।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। इस गंभीर घटना को पुलिस महानिरीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले और क्राइम एसपी संदीप मित्तल की टीम ने संभाला।

एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट के साथ मिलकर पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज समेत आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। जांच के दौरान यह पता चला कि धनेश के साथ कार्यरत तरुण मिश्रा उर्फ पूनम नाम का व्यक्ति घटना के बाद लापता था और उसका मोबाइल भी बंद था।

पुलिस की टीम ने तरुण मिश्रा की गहन खोजबीन की और गरियाबंद जिले से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की साजिश स्वीकार की। तरुण ने बताया कि शराब के नशे में उसने और मृतक के बीच झगड़ा हुआ। धनेश ने चोरी का मोबाइल फोन उसे दिया था, जिसे तरुण ने गुम कर दिया। इस बात को लेकर दोनों में विवाद बढ़ा और अंत में तरुण ने फावड़े से वार कर धनेश की हत्या कर दी।
हत्या में इस्तेमाल फावड़ा पुलिस ने जब्त कर लिया है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गिरफ्तार आरोपी:

तरुण मिश्रा उर्फ पूनम, उम्र 38 वर्ष, निवासी सुरसेना, थाना सरघुवा, जिला चित्रकूट (उत्तर प्रदेश), वर्तमान में तिवारी डेयरी, गोर्वधन नगर, खमतराई।

इस मामले में थाना प्रभारी सचिन सिंह, एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय समेत कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button