मुंबई : सेंसेक्स टुडे लाइव: 68 अंकों की गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी सुस्ती

मुंबई : सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला है। सेंसेक्स 68 अंक गिरकर 65,573 के स्तर पर खुला है, जबकि निफ्टी भी बेहद मामूली गिरावट के साथ 10,791 के स्तर पर बना हुआ है। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 142.84 अंकों की गिरावट के साथ 35596.32 के स्तर पर बंद हुआ था। दूसरी ओर निफ्टी 47.45 अंक नीचे 10809.25 पर रहा। यही नहीं रुपया भी डॉलर के मुकाबले 25 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। कारोबार की शुरुआत में डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की गिरावट के साथ 67.87 के स्तर पर खुला है।
2 ) नई दिल्ली : एयरलाइंस कंपनियां बढ़ा सकती है टिकट का किराया
नई दिल्ली : पिछले महीने सरकार की ओर से तैयार ड्राफ्ट ‘न्यू पैंसेजर राइट्स चार्टर’ प्रस्ताव जिसमें टिकट के कैंसिल होने की स्थिति में पूरा रिफंड करना होगा, अगर यह लागू हो जाता है तो इसके चलते होनेवाले नुकसान की भरपाई के लिए एयरलाइंस कंपनियां हवाई किराये में कुछ सौ रुपये प्रति टिकट की बढ़ोत्तरी कर सकती है। प्राइवेट एयरलाइन के एक एग्जक्यूटिव ने बताया कि यह प्रस्ताव जिनमें बुकिंग के 24 घंटे के अंदर कोई कस्टमर टिकट वापस करता है
तो उसे पूरा किराया वापस करना है, यह फैसला प्राइसिंग स्ट्रेटजी को अपसेट करनेवाला है, क्योंकि इसके चलते ही इंडस्ट्री की ओर से कम किराया चार्ज किया जाता है। अपना नाम ना बताने की शर्त पर एग्जक्यूटिव ने बताया कि अगर यही प्रावधान अंतिम समय में भी रहता है जो ऐसी उम्मीद है कि अगर कुछ महीनों में लागू हो जाएगा। ऐसी स्थिति में हवाई किराए को रिफंड से होनेवाले रिवैन्यू नुकसान के चलते बढ़ाना होगा।