जीरो के सेट पर यूं डांस की प्रैक्टिस कर रहे हैं शाहरुख खान

शाहरुख खान की फिल्म जीरो की चर्चा तब से हो रही है जब से उसका टीजर सामने आया है। इसी साल नए साल के मौके पर शाहरुख ने अपनी इस फिल्म का टीजर रिलीज किया था जिसमें वह एक बौने के रूप में नजर आ रहे थे। उनके इस रूप को देखकर फैन्स में फिल्म के लिए खासी दिलचस्पी जग गई है। इन दिनों जीरो की शूटिंग अमेरीका में हो रही है। वहां से फिल्म के सेट से एक विडियो सामने आया है जिसमें शाहरुख शशि कपूर के हिट गाने च्हमको तुमपे प्यार आया पर डांस की प्रैक्टिस कर रहे हैं।
इस विडियो में शाहरुख अपने कोरियॉग्रफर के साथ स्टेप्स कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अब फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग ही बची है जिसे अमेरीका में पूरा किया जा रहा है। आनंद एल राय की च्जीरोज् में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी नजर आएंगी। हाल ही में आर.माधवन को भी इस फिल्म में कास्ट किया गया है।
2 ) स्वरा भास्कर के साथ सोनम करेंगी अपनी पहली फिल्म का निर्देशन
सोनम कपूर और स्वरा भास्कर प्रेम रतन धन पायो, रांझणा और हालिया रिलीज़ वीरे दी वेडिंग में साथ-साथ नजर आ चुकी हैं और अब एक बार फिर साथ आने की तैयारी में हैं। हालांकि, इस बार सोनम फिल्म में ऐक्टिंग नहीं बल्कि निर्देशन की तैयारी में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सोनम ने कहा है कि उन्होंने अपने पहले डायरेक्टोरियल प्रॉजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। सोनम स्वरा की ऐक्टिंग से काफी इम्प्रेस हैं और इसीलिए वह अपनी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म में उन्हें ही कास्ट करना चाहती हैं।
रिपोर्ट की मानें तो सोनम ने कहा है कि स्वरा के लिए उन्होंने कई कहानियां लिखी और यदि सब ठीक रहा तो ऑडियंस जल्द ही उनका साथ फिर देख सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो स्वरा खुद सोनम की फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर खुश हैं और बस उस दिन का इंतज़ार कर रही हैं जब प्रॉजेक्ट पर काम शुरू होगा। यदि सबकुछ प्लान के तहत हुआ ऑडियंस को दोनों की एक अच्छी फिल्म देखने को जल्द ही मिल सकती है।