‘पठान’ के लिए शाहरुख फीस नहीं, इस शर्त पर हुए हैं तैयार, जानिये करोड़ में राजी हुए हैं दीपिका और जॉन इब्राहिम ?
एक्टर शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की शूटिंग शुरू कर दी है. एक्टर की इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बन चुका है. बड़े बजट पर बनने जा रही इस फिल्म को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं.
शाहरुख लेंगे 45 फीसदी हिस्सा
अब शाहरुख खान की फीस को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ने मेकर्स संग एक डील कर ली है. उस डील के मुताबिक एक्टर फिल्म को होने वाले प्रॉफिट में से हिस्सेदारी लेने वाले हैं. खबरों के मुताबिक शाहरुख का प्रॉफिट में 45 फीसदी हिस्सा होने वाला है.
पहले भी कर चुके हैं ऐसी डील
अगर ये सच हो जाता है तो पठान में शाहरुख की फीस बहुत ज्यादा होना तय है. आसान शब्दों में अगर फिल्म 100 करोड़ कमाती है तो शाहरुख उसमें से 45 करोड़ रुपये ले लेंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि वाईआरएफ और शाहरुख खान के बीच हमेशा से ही ऐसी डील रही है जहां पर एक्टर सीधे प्रॉफिट में हिस्सेदारी मांगते हैं. ऐसे में पठान के जरिए भी उसी परंपरा को निभाया जा रहा है.
जॉन और दीपिका पादुकोण को मिल रही है मोटी फीस
शाहरुख के वाईआरएफ संग काफी अच्छे रिश्ते रहे हैं, उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में साथ काम किया है. इसी वजह से पठान में शाहरुख का सीधे प्रॉफिट में हिस्सा लेना हैरान नहीं करता है. वैसे पठान में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी मोटी फीस चार्ज कर रहे हैं. एक तरफ जॉन तो 20 करोड़ रुपये लेने वाले हैं, वहीं दीपिका को भी 15 करोड़ देने की तैयारी है.
पठान पर यशराज फिल्म्स अबतक खामोश है
हैरानी की बात ये है कि यशराज फिल्म्स की तरफ से अभी तक पठान को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन शाहरुख की फिल्म को लेकर हर खबर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. बताया जा रहा है कि पठान में सलमान खान का भी कैमियो होने वाला है. फिल्म में उनके लिए अहम रोल रखा गया है. खुद सलमान भी पठान की शूटिंग के लिए अलग से 12 दिन निकालने वाले हैं.