छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

शंकरगढ़ बना बदलाव की मिसाल, संपूर्णता अभियान में हासिल की शत-प्रतिशत सफलता

रायपुर। बलरामपुर ज़िले के शंकरगढ़ विकासखंड में ज़िला स्तरीय संपूर्णता सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि और आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेताम ने कहा कि शंकरगढ़ विकासखंड ने संपूर्णता अभियान में शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है, जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। उन्होंने इस कीर्तिमान के लिए पूरे विकासखंड को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

शंकरगढ़ को नीति आयोग द्वारा आकांक्षी विकासखंड के रूप में चुना गया था। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पोषण, शिशु मृत्यु दर और संस्थागत प्रसव जैसे प्रमुख संकेतकों में ज़बरदस्त काम हुआ है। मंत्री ने बताया कि सभी विभागों के समन्वित प्रयासों के चलते इस क्षेत्र में ठोस नतीजे सामने आए हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाले कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्करों को सम्मानित भी किया गया। नेताम ने कहा कि शंकरगढ़ जैसे क्षेत्र, जहां पहाड़ी कोरवा और पंडो जैसी विशेष पिछड़ी जनजातियां निवास करती हैं, वहां जागरूकता और सरकारी योजनाओं की पहुँच बढ़ाना बेहद जरूरी था। इसी दिशा में राज्य और केंद्र सरकार की योजनाएं तेजी से क्रियान्वित की जा रही हैं।

उन्होंने पीएम जनमन योजना का ज़िक्र करते हुए बताया कि इसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और आवास जैसी बुनियादी ज़रूरतों पर ज़ोर दिया जा रहा है। साथ ही, जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए प्राकृतिक खेती को अपनाने की सलाह दी गई।

कार्यक्रम के दौरान स्व-सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को भी सराहा गया। नेताम ने कहा कि स्थानीय उत्पाद आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम हैं और हमें इनका उपयोग बढ़ावा देना चाहिए।

इस आयोजन में सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैंकरा, ज़िला पंचायत अध्यक्ष हिरामुनी निकुंज, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा, उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कृष्णा गुप्ता, नगरपालिका अध्यक्ष लोधी राम एक्का सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button