बेटी शमिशा संग गोल्फ खेलती नजर आई शिल्पा शेट्टी
Shilpa Shetty was seen playing golf with daughter Shamisha
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अक्सर अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती देखी जाती हैं। दिवाली के मौके पर जहां वह वियान और समीशा के साथ रंगोली बनाते नजर आई थी, तो वहीं हाल ही में वह परिवार के साथ वेकेशन पर गई थी। शिल्पा ने अपने वेकेशन के फोटोज और वीडियो फैंस के साथ अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किए हैं जो कि फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं और वह इन पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।शिल्पा ने वेकेशन का ही एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेटी के साथ गोल्फ खेलती नजर आ रही हैं। शिल्पा का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे पसंद कर रहे हैं। वायरल वीडियो में शिल्पा गोल्फ खेलते हुए क्लब से बॉल हजार्ड में डालती दिख रही हैं, लेकिन उनका बॉल हिजार्ड में ना जाकर दूसरे ओर खड़ी समीशा के पास चली जाती है, जिसके बाद समीशा क्लब से बॉल को हिजार्ड में पहुंचा देती हैं। बॉल के अंदर जाने के बाद समीशा खुशी से उछलने लगती हैं। समीशा को खुश देखकर शिल्पा भी काफी खुश हो जाती हैं।