जशपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: बेटे ने कुल्हाड़ी से की मां की हत्या, फिर शव के पास बैठकर गाता रहा गाने

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। कुनकुरी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बेटे ने अपनी ही मां को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। वारदात में इस्तेमाल हुआ हथियार था कुल्हाड़ी — और हैरानी की बात ये रही कि हत्या के बाद आरोपी बेटे ने शव के पास बैठकर गाना गाना शुरू कर दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान गुला बाई के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम जीत राम यादव बताया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, जीत राम ने पहले अपनी मां पर कुल्हाड़ी से हमला किया और फिर उसके शव के टुकड़े कर दिए। घटना के बाद जब पड़ोसियों ने कुछ अजीब सुना और देखा, तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो आरोपी शांत भाव से बैठा हुआ था और गा रहा था। किसी तरह पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।
मानसिक स्थिति पर सवाल
जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही है। उसकी हरकतें असामान्य थीं और हत्या के बाद का उसका व्यवहार और भी चौंकाने वाला था। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। हत्या के पीछे की असली वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है।