16 साल की उम्र में श्रद्धा कपूर ने रिजेक्ट किया सलमान के साथ काम करने का प्रस्ताव
बॉलीवुड.(Fourth Eye News) बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि 16 साल की उम्र में उन्हें सलमान खान के साथ काम करने का प्रस्ताव मिला था लेकिन उन्हें इसे रिजेक्ट कर दिया था।
श्रद्धा जब महज 16 साल की थीं तब उन्हें एक फिल्म ऑफर हुई थी जिसके हीरो सलमान खान थे लेकिन तब अपनी कम उम्र के चलते श्रद्धा ने अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने का फैसला किया हालांकि वह शुरू से ही अभिनेत्री बनना चाहती थीं लेकिन तब अपनी पढ़ाई के चलते उन्होंने इस मौके को जाने दिया।
श्रद्धा ने कहा, हालांकि 15 या 16 साल की उम्र में मैं बहुत छोटी थी और अपना स्कूल खत्म कर कॉलेज जाना चाहती थी। हालांकि मैं नहीं मानती कि उस उम्र में ऑफर मिलना मेरी सफलता दर्शाता है लेकिन उस समय ये ऑफर ठुकरा कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना मेरे लिए बहुत मुश्किल था क्योंकि यह मौका मुझे सलमान खान के साथ मिल रहा था।