छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
श्याम मंदिर में सेंध, 10 लाख से ज्यादा की चोरी – पुजारी पहुंचे तो टूटा पड़ा था मेन गेट

रायपुर। रायगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित श्याम मंदिर में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर का मेन गेट तोड़कर भीतर रखा सोने का हार और दानपेटियों में रखा नकद पार कर दिया।
सोमवार सुबह जब पुजारी और श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्हें मेन गेट का टूटा ताला और भीतर का बिखरा सामान देखकर घटना का पता चला। जांच में सामने आया कि बाबा श्याम का सोने का हार (करीब 8 लाख रुपये मूल्य) और दो दानपेटियों से करीब 2 लाख रुपये नकद चोरी हो गए।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचा और साक्ष्य जुटाने में लग गया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।