शतक के बाद सन्नाटा: विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा का गोल्डन डक, फैंस रह गए मायूस

विजय हजारे ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला पहले ही मैच में आग उगलता नजर आया था। सिक्किम के खिलाफ रोहित ने ताबड़तोड़ अंदाज में 155 रन ठोककर टूर्नामेंट में धमाकेदार एंट्री की थी। सिर्फ 62 गेंदों में शतक और 94 गेंदों में 18 चौके व 9 छक्कों से सजी उस पारी ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया था।
लेकिन क्रिकेट का खेल भी अजीब है। उत्तराखंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में कहानी पूरी तरह बदल गई। जिस ‘हिटमैन’ से फिर उसी विस्फोटक पारी की उम्मीद थी, वो इस बार पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश में रोहित गोल्डन डक का शिकार बन गए। उत्तराखंड के तेज गेंदबाज देवेंद्र बोरा ने उन्हें चलता किया।
रोहित की बल्लेबाजी देखने के लिए फैंस में जबरदस्त उत्साह था। पहले मैच की भारी भीड़ को देखते हुए स्टेडियम के अतिरिक्त स्टैंड भी खोले गए। कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह 6 बजे से ही दर्शक स्टेडियम के बाहर जुटने लगे थे। मुंबई को पहले बल्लेबाजी मिलते ही खुशी का माहौल बना, लेकिन ये खुशी सिर्फ 6 गेंदों में ही मायूसी में बदल गई। रोहित के जल्दी आउट होते ही सवाई मानसिंह स्टेडियम में सन्नाटा छा गया और हजारों फैंस निराश नजर आए।




