छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
नगरीय विकास मंत्री से सिंगापुर के कौंसल जनरल गेविन चॉय की मुलाकात

रापयुर
- छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन एवं विकास और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से सिंगापुर के कौंसल जनरल गेविन चॉय की मंगलवार को एक निजी होटल में सौजन्य मुलाकात हुई.
- गेविन ने डॉ. डहरिया को नई सरकार के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस दौरान मंत्री डॉ. डहरिया और गेविन के बीच सिंगापुर के अर्बन डेव्हलपमेंट मॉडल को छत्तीसगढ़ में शुरू करने के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया.
- डॉ. डहरिया ने कहा कि राज्य स्तर पर उच्च स्तरीय चर्चा कर सिंगापुर अर्बन मॉडल को छत्तीसगढ़ में शुरू करने के लिए पहल की जाएगी. गेविन ने छत्तीसगढ़ में इकोटूरिज्म विकसित करने का सुझाव भी दिया.
- गेविन ने सिंगापुर के सिटी डेव्हलपमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी. डॉ. डहरिया ने गेविन से उनके इकोनॉमिक ग्रोथ के बारे में जानकारी प्राप्त की.
- गेविन ने छत्तीसगढ़ में शहरी विकास की दिशा में बेहतर कार्ययोजना और मंत्री के बेहतर विकास विजन के लिए राज्य सरकार की प्रशंसा की. इस दौरान गेविन ने डॉ. डहरिया को सिंगापुर आने के लिए आमंत्रित किया.
- गेविन ने बताया कि सिंगापुर का अर्बन मॉडल निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के शहरी विकास ट्रैफिक सिस्टम के लिए प्रेरणादायी होगा.
- डॉ. डहरिया ने गेविन द्वारा सिंगापुर के हैंगिंग गार्डन के संबंध में बताये जाने पर गार्डन की प्रशंसा की और छत्तीसगढ़ में भी सिंगापुर के हैंगिंग गार्डन के समान गार्डन बनाने की इच्छा जाहिर की.
- गेविन ने दोबारा छत्तीसगढ़़ आने की इच्छा जतायी. इस मौके पर अतिरिक्त संचालक नगरीय निकाय सौमिल रंजन, सिंगापुर के वाइस कौंसल अमिन रहिम उपस्थित थे.