पूर्व विधायक Gulab Kamro ने विधायक Renuka Singh को बताया लापता!

रायपुर। एमसीबी जिले के भरतपुर-सोनहत से बीजेपी विधायक रेणुका सिंह को लापता बताते हुए पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने सोशल मीडिया पर पोस्टर पोस्ट किया है। उन्होंने तंज कसा कि, न सदन में न सडक में आखिर कहां हैं काल्पनिक सीएम दीदी। बेटियों की लूट रही अस्मत, विधायक मंत्री बनने कर रही कसरत। पूर्व विधायक गुलाब सिंह ने पोस्ट में लिखा कि, जिस किसी भाई-बहन को काल्पनिक सीएम दीदी जी मिले तो भरतपुर-सोनहत विधानसभा के हवाले कर दें। रेणुका सिंह की सदन में कम उपस्थिति को लेकर भी पूर्व विधायक ने तंज कसते हुए कहा है कि, रेणुका सिंह केवल 9 दिन आई। पहली बार विधायक बने 15 की उपस्थिति शत प्रतिशत रही। पूर्व विधायक का यह पोस्ट जनकपुर में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप मामले के बाद डाला गया है। हालांकि पूर्व विधायक के दावे के उलट, रेणुका सिंह समर्थकों ने उनके क्षेत्र में सक्रिय होने का दावा किया है। रेणुका सिंह इसके पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री थीं। उनके केंद्रीय राज्यमंत्री रहते हुए भी गुमशुदा-तलाश का पोस्टर सरगुजा संसदीय क्षेत्र में कई स्थानों पर लगाए गए थे। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। केंद्रीय राज्यमंत्री के बाद विधायक बनीं रेणुका सिंह का नाम छत्तीसगढ़ के सीएम के दावेदारों में शामिल था। रेणुका सिंह मंत्री भी नहीं बन सकीं। इसके बाद वे मुख्यमंत्री एवं भाजपा कार्यक्रमों से कई माह तक शामिल नहीं हुईं। वे लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी कार्यक्रमों में शामिल होने लगीं।