देश
स्किल यूनिवर्सिटी ने शुरू की अभिनंदन स्कीम

नई दिल्ली
- विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने एक नई योजना ‘अभिनंदन, वीर बलिदानी कृतयोग योजना (AVBKY) शुरू करके भारतीय सुरक्षा बलों से संबंधित शहीदों और पत्नी और वीरता पुरस्कार विजेताओं की विधवाओं और बच्चों को कौशल और औपचारिक शिक्षा के अवसर प्रदान करने का प्रस्ताव दिया है.
- इस स्कीम के तहत चयनित उम्मीदवारों से कोर्स की फीस, किताबें, खाना, होस्टल और यात्रा का शुल्क नहीं लिया जाएगा.
- इसके साथ ही यूनिवर्सिटी सभी एजुकेशनल और स्किल कोर्सेज में ऐसे छात्रों के दाखिले के लिए कुछ सीटें तय करेगी.
- यह व्यवस्था इसी शैक्षणिक वर्ष 2019-20 से शुरू हो जाएगी.
योग्यता - अभिनंदन स्कीम के लिए योग्य उम्मीदवार यूनिवर्सिटी के किसी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या उपलब्ध सीटों के मुकाबले ज्यादा है तो ऐसी स्थिति में एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उसी के आधार पर दाखिला होगा.