देश
नई दिल्ली : पीएम मोदी ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर वैज्ञानिकों को दी बधाई
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर आज वैज्ञानिकों को बधाई दी और विज्ञान प्रेमियों का भी अभिवादन किया। मोदी ने अपने संदेश में कहा, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की बधाई। मैं सभी विज्ञान प्रेमियों का अभिवादन करता हूं और उनकी बढ़ती वैज्ञानिक उत्सुकता के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। भारत को अपने वैज्ञानिकों पर बहुत गर्व है।रविवार को अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सच की तह तक जाने के लिए सवाल पूछते रहने की जिज्ञासा होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा, तब तक चैन की सांस न लें जब तक सभी क्यों, क्या और कैसे के जवाब न हासिल कर लें।