Uncategorized
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन को दिया करारा जवाब

दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन को कड़े शब्दों में जवाब दिया है, संबंधों के लेकर भारत का रूख साफ कर दिया है। विदेश मंत्री ने चीन की खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि भारत को लेकर चीन गलतफहमी ने न रहे। उन्होने कहा कि चीन को द्विपक्षीय संबंधों को लेकर भारत की स्थिति के बारे में कोई शक नहीं होना चाहिए। जयशंकर ने कहा भारत और चीन अपने संबंधों को लेकर ”विशेषतौर पर खराब दौर” से गुजर रहे हैं क्योंकि बीजिंग ने समझौतों का उल्लंघन करते हुए कुछ ऐसी गतिविधियां कीं जिनके पीछे उसके पास अब तक ”विश्वसनीय स्पष्टीकरण” नहीं है।
उन्होंने आगे कहा, चीन को इस बात का जवाब देना चाहिए कि द्विपक्षीय संबंधों को वे किस ओर ले जाना चाहते हैं।