सोमनाथ स्वाभिमान पर्व: पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले हमले के 1000 साल होने पर दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 5 जनवरी 2026 को सोमनाथ मंदिर के इतिहास और भारतीय संस्कृति के लचीलेपन पर एक विशेष लेख (Op-Ed) साझा किया। ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार, साल 1026 ईस्वी में सोमनाथ मंदिर पर पहला बड़ा विदेशी आक्रमण हुआ था। आज 2026 में इस घटना को पूरे 1000 साल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सोमनाथ का मंदिर केवल पत्थरों की इमारत नहीं, बल्कि भारत माता की उन करोड़ों संतानों के साहस की गाथा है जिन्होंने बार-बार हुए हमलों के बावजूद अपनी संस्कृति को जीवित रखा।
इस मौके पर देश भर में ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के तहत विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। प्रधानमंत्री ने अपने लेख में जिक्र किया कि कैसे सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण आधुनिक भारत के संकल्प का प्रतीक बना। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपनी गौरवशाली विरासत से सीख लें। यह खबर सोशल मीडिया पर #SomnathSwabhimanParv के साथ तेजी से वायरल हो रही है और लोग मंदिर के इतिहास को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। इस दिन को भारतीय इतिहास में विनाश के विरुद्ध निर्माण की जीत के रूप में याद किया जा रहा है।




