सोनम बाजवा के छोटे कपड़ों पर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस: गोवा वेकेशन का वीडियो हुआ वायरल

मशहूर अभिनेत्री सोनम बाजवा, जो जल्द ही फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आने वाली हैं, अपने एक वायरल वीडियो की वजह से विवादों में घिर गई हैं। गोवा में न्यू ईयर 2026 के जश्न के दौरान सोनम एक मशहूर बीच क्लब में डांस करती नजर आईं। इस दौरान उनके द्वारा पहनी गई ‘शॉर्ट ड्रेस’ को लेकर नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
सोशल मीडिया पर एक वर्ग का कहना है कि सोनम बाजवा ने अपनी पंजाबी संस्कृति की मर्यादा का उल्लंघन किया है, जबकि उनके फैंस उनके बोल्ड और बिंदास अंदाज का समर्थन कर रहे हैं। वीडियो में सोनम अपनी दोस्त तमन्ना भाटिया के साथ मस्ती करती दिख रही हैं। बता दें कि सोनम अक्सर अपनी फिटनेस और फैशन सेंस के लिए चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ ज्यादा ही गरमा गया है। ‘बॉर्डर 2’ के गाने ‘संदेसे आते हैं’ के नए वर्जन में नजर आने के बाद उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ था, मगर इस विवाद ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है कि अभिनेत्रियों के पहनावे पर टिप्पणी करना कितना सही है।


