विधानसभा में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को अध्यक्ष रमन सिंह की फटकार — कहा, पिछली सरकार की बातें छोड़िए, बताइए आप क्या कर सकती हैं

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में मंगलवार को एक रोचक और तीखी बहस देखने को मिली, जब भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर द्वारा उठाए गए सवाल पर जवाब दे रहीं भाजपा सरकार की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बीच में रोककर फटकार लगा दी। मामला दिव्यांग बच्चों के रिक्त पदों से जुड़ा था, लेकिन मंत्री अपने जवाब में पूर्ववर्ती सरकार की बातों में उलझ गईं, जिससे अध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर की।
दरअसल, विधायक अजय चंद्राकर ने दिव्यांग बच्चों के कल्याण से जुड़े पदों की स्वीकृति और नियुक्तियों में हुई देरी को लेकर सवाल उठाया था। जवाब में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि ये प्रक्रिया 2017 में शुरू हुई थी, लेकिन 2018 में सरकार बदल गई, और फिर यह फाइल लंबित रह गई।
रजवाड़े के जवाब से असहज होकर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने सख्त लहजे में टोका:“पिछली सरकार और अगली सरकार की बात नहीं करनी है। आपका मंत्रालय है, आप उस पर क्या कर सकती हैं, आगे बढ़ने की बात करिए। पीछे जो हुआ है उसकी गलती के लिए आज विवरण नहीं देना है।”
अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद मंत्री ने सफाई दी कि उन्हें हाल ही में विभागीय अधिकारियों से यह जानकारी प्राप्त हुई है और उन्होंने स्वीकार किया कि वे इस विषय की गहराई तक नहीं पहुंच पाईं थीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। मंत्री ने बताया कि हाल ही में 112 पदों की स्वीकृति मिली है और इन पर भर्ती के लिए प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।