देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

इकरा हसन के जन्मदिन पर लखनऊ में खास जश्न, अखिलेश यादव ने दिया अनोखा सरप्राइज!

26 अगस्त का दिन शामली की समाजवादी पार्टी सांसद इकरा हसन के लिए यादगार बन गया। लखनऊ के ताज होटल में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी के कई सांसदों ने मिलकर उनकी जन्मदिन की धूमधाम से जमकर खुशियां मनाईं।

बैठक के बीच अचानक एक वेटर ने टेबल पर एक बड़ा सा केक रख दिया, जिसके बाद सभी सांसदों ने जोरदार तालियों के साथ ‘हैप्पी बर्थडे इकरा हसन’ के नारे लगाए। इस खुशी के मौके पर डिंपल यादव और जया बच्चन ने मिलकर केक कटवाया, वहीं मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज भी मौजूद रहीं।

जश्न की सबसे मजेदार बात थी, जब अखिलेश यादव ने सांसद इकरा हसन को जन्मदिन के उपलक्ष्य में 100 रुपये का नोट गिफ्ट किया। यह अनोखा तोहफा देखकर इकरा थोड़ी शर्माई, तो वहीं वहां मौजूद सभी नेताओं ने हँसी ठिठोली में माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया।

इस खास मौके पर इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी भी लखनऊ में थे। ऐसे में ताज होटल में सपा नेताओं का जमावड़ा लग गया। जया बच्चन, प्रिया सरोज, जियाउर्रहमान बर्क समेत कई सांसदों की मौजूदगी ने जश्न को और भी खास बना दिया।

जन्मदिन की कुछ तस्वीरें इकरा हसन ने अपने X अकाउंट पर शेयर करते हुए पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा, “पार्टी के सम्मानित नेताओं से मिली शुभकामनाएं और प्यार मेरी सबसे बड़ी ताकत है। समाज और जनता की सेवा के लिए यह मेरी प्रेरणा है।”

सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने भी इस मौके पर कहा कि समाजवादी पार्टी एक परिवार है, जहां हर सदस्य का सम्मान होता है और सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ रहता है। उन्होंने कहा, “इकरा हसन के जन्मदिन पर पार्टी के नेताओं का प्यार और सम्मान इस बात का प्रमाण है कि सपा में परिवार जैसा माहौल है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button