महासमुंद : कोरोना संक्र्रमण के बीच आज सुबह क्रिसमस पर शहर सहित जिलेभर के गिरजाघरों में कोविड नियमों का पालन करते हुए प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर मसीह समाज के लोगों ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रभु की विशेष आराधना की।
शहर के तुमगांव रोड स्थित सेंट पीटर्स चर्च में फादर रेव्हरेन्ट एस सामुवेल ने समाजजनों को विशेष आराधना कराई। विशेष आराधना के लिए सुबह से ही चर्च में मसीह समाज के लोगों का पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। विशेष आराधना पश्चात समाजजनों को प्रभु यीशु के जीवन के संबंध में बताया गया।
कार्यक्रम में विशेष वक्ता के रुप में आलोक लुका मौजूद थे। उन्होनें भी प्रभु यीशु के जीवनकाल के बार में समाजजनों को बताया और समाज को आगे बढ़ाने की अपील की। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से समाज के सचिव दिव्येश वाणी, अवनीश वाणी, अवनीश लाल सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
संडे स्कूल के बच्चों ने मनाया जलसा, गुरूवार को जन्मोत्सव पर सामाजिक जलसा और जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन चर्च परिसर में किया गया था। इस दौरान संडे स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। रात में केक काटकर प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया गया।