श्रीनगर : सेना और आतंकियों में मुठभेड़, एक जवान शहीद
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के त्राल के लाम गांव में आतंकवादियों के साथ चल रही मुठभेड़ में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल जवान इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सुरक्षा बल आतंकियों की हर फायरिंग का जवाब दे रहे हैं.
घायल जवान इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया
जानकारी के अनुसार कृष्णा घाटी के मेंढर सेक्टर में भारतीय सेना की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में मारे गए चार पाकिस्तानी सैनिकों की मौत से बौखलाए आतंकियों ने कश्मीर के त्राल सेक्टर में सुरक्षा बलों को निशाना बनाया. आतंकियों ने त्राल सेक्टर के लाम गांव में सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल जवान इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई . सुरक्षा बल आतंकियों की हर फायरिंग का जवाब दे रहे हैं.
2) सासाराम : बेलगाम ट्रक ने तीन टीचरों को रौंदा, एक की मौके पर मौत
सासाराम : सासाराम में मंगलवार को एक दर्दनाक सडक़ हादसे में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी और एक अन्य महिला गंभीर रुप से घायल हो गईं. बताया जाता है कि तीनों शिक्षक है. शिक्षक अविनाश कुमार गुप्ता अपनी शिक्षिका पत्नी आशा देवी तथा एक अन्य शिक्षिका सुनीता देवी को अपने बाइक पर बिठाकर विद्यालय जा रहे थे तभी कोचस एनएच-30 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया.
पत्नी और एक अन्य महिला गंभीर रुप से घायल हो गईं
इस हादसे में शिक्षक अविनाश की मौत हो गई, जबकि उनकी शिक्षकपत्नी आशा तथा एक और शिक्षिका सुनीता गंभीर रुप से जख्मी हो गई. उन्हें इलाज के लिए पीएचसी कोचस में भर्ती कराया गया. मृतक शिक्षक मध्य विद्यालय बेलवईया में पदस्थापित थे, तथा उनकी पत्नी आशा देवी मध्य विद्यालय अकोढा में पढ़ाती हैं.
उन्हें इलाज के लिए पीएचसी कोचस में भर्ती कराया गया.
हादसा के बाद चालक ट्रक छोडक़र फरार हो गया तथा पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है. सडक़ हादसे में शिक्षक की मौत के बाद आसपास के कई विद्यालय के शिक्षक वहां जुट गए हैं. वही दोनों घायल शिक्षिका को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.